LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के जमुआ के श्यामडीहसिंह में लाॅरी के चपेट में आने से युवक की मौत

गिरिडीहः
जमुआ थाना क्षेत्र के श्यामसिंह नावाडीह पुल के समीप शुक्रवार को मिक्सचर मशीन लदे लाॅरी के चपेट में आने से 30 वर्षीय कामदेव रविदास की मौत हो गई। मृतक कामदेव बंशीडीह गांव का रहने वाला था। युवक के मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। और मृतक के आश्रित को पांच लाख मुआवजा देने की मांग करने लगे। लेकिन जिस लाॅरी के चपेट में आने से युवक की मौत हुई। उस लाॅरी का मालिक काफी देर बाद घटनास्थल पहुंचा। इस दौरान मुआवजा को लेकर जाम करने वाले स्थानीय लोगों और कंपनी के मालिक के बीच गतिरोध बना हुआ था। जानकारी के अनुसार जमुआ-भाया-सरवन रोड का चाौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा था। इसी निर्माणधाीन काम में जीकेसी कंपनी का मिक्सचर मशीन लदा लाॅरी गुजर रहा था। और इसी लाॅरी के चपेट में आने से युवक की मौत मौके पर हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद जमुआ थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। और स्थानीय लोगों से बातचीत की। लेकिन मुआवजा मिले बगैर स्थानीय लोग सड़क जाम हटाने के लिए तैयार नहीं थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons