LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं के साथ किया क्षेत्र के भ्रमण

लोगों को दी नववर्ष की बधाई, सभी के उज्जवल भविष्य की की कामना

गिरिडीह। झारखण्ड प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री सह वर्तमान धनवार विधान सभा के विधायक बाबूलाल मरांडी रविवार को गांवां तिसरी और राजधनवार प्रखण्ड के कार्यकर्ताओं के साथ अपने पैतृक गांव कोदाईबांक स्थित जहरथान का भृमण कर इस कड़ाके की ठंड में धूप का आनंद लिया। श्री मरांडी ने नव वर्ष के अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को बधाई देते हुए झारखण्ड प्रदेश के युवा, युवती, बूढ़े, बच्चे, महिला पुरुष सभी के स्वस्थ अच्छे रहने एव सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
उन्होंने कहा कि खेती, शिक्षा, समाज सेवा में जो भी जनसमुदाय जिन अच्छे कार्य को कर रहे है या वे करते रहे। मेहनत कभी विफल नही होता है। इस मौके पर चन्दौरी पंचायत के मुखिया गोपी रविदास, बीजेपी नेता राजेश राम, अजय रंजन, उदय साव, मो इलियास, क्षितिज कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons