रांची लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए उपायुक्त ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाला वोट
- कई अन्य विभागीय अधिकारियों ने भी पोस्टल बैलेट का किया प्रयोग
- मतदान से ही लोकतंत्र होगा मजबूत और सशक्त: उपायुक्त
गिरिडीह। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने गुरुवार को गिरिडीह समाहरणालय के फैसिलिएशन सेंटर में जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने रांची लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए अपना मतदान किया। इस क्रम में इस दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी, सहायक नगर आयुक्त, आईटी एसिस्टेंस, कल्याण विभाग समेत कई अन्य अधिकारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री लकड़ा ने कहा कि पोस्टल बैलेट के माध्यम से एसेंशियल सेवा से जुड़े हुए लोग, मतदान कार्य में लगे अधिकारी, कर्मी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, पुलिस जवान भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। बताया कि गिरिडीह जिले में लगभग 13 हजार से ज्यादा पोस्टल बैलेट से मतदान करने वाले मतदाताओं का फॉर्म जेनरेट हुआ है। जिसमें लगातार लोगों के द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी होम वोटिंग सुविधा की भी विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि होम वोटिंग के जरिए दिव्यांग, 85 प्लस बुजुर्ग तथा असक्षम मतदाताओं द्वारा मतदान किया जा रहा है। कहा कि लोकसभा चुनाव में कोई भी मतदाता वोट देने से वंचित न रहें इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। कहा कि कई मतदाता आवश्यक सेवाओं में रहते हुए मतदान प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते हैं, वे अब इस प्रक्रिया के तहत अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
इस दौरान उन्होंने आम मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने निर्धारित तिथि और मतदान केंद्रों पर पहुंच लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कहा कि मताधिकार के प्रयोग से हमारा लोकतंत्र मजबूत और सशक्त होगा। पोस्टल बैलेट नागरिकों के मताधिकारों को संरक्षित करने और उनके सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।