LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

कोडरमा के तिलैया में रिटायर्ड अभियंता की पत्नी ने बीमारी से तंग आकर किया सुसाईड

कोडरमाः
कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के बिशनपुर मुहल्ले में पथ प्रमंडल के सेवानिवृत अभियंता सुरेन्द्र सिंह की 60 वर्षीय पत्नी ने गीता देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का वास्तविक कारण फिलहाल स्पस्ट तो नहीं हो पाया है। लेकिन रिटायर्ड अभियंता की पत्नी को काफी वक्त से बीमारी था। लिहाजा, आत्महत्या का एक बड़ा कारण मृतिका की परेशानी के रुप में सामने आ रहा है। जानकारी के अनुसार रिटायर्ड अभियंता सुरेन्द्र सिंह गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे कुछ व्यक्तिगत काम से कोडरमा गए हुए थे। इसी दौरान 11 बजे बेटी ने अपने रिटायर्ड अभियंता सुरेन्द्र सिंह को फोन कर बताई कि कई बार फोन करने के बाद भी मां फोन नहीं उठा रही है। बेटी की बात सुनकर सुरेन्द्र सिंह ने मकान में रह रहे किरायेदार को घर भेजा। किरायेदार ने भी काफी देर तक घर के बाहर से आवाज लगाई। लेकिन दरवाजा नहीं खुलने पर किरायेदार ने कुछ स्थानीय लोगों के साथ दरवाजे को तोड़कर भीतर घुसे। और कमरे में पहुंचे, तो देखा कि गीता देवी का शव फंदे से झूल रहा हैै। इस दौरान किरायेदार ने मामले की जानकारी मृतिका के पति सुरेन्द्र सिंह को देने के साथ तिलैया थाना पुलिस को दिया। पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons