LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

अग्रवाला उच्च विद्यालय में फार्म भरने के दौरान मुद्रा मोचन की शिकायत पर पहुंचे एसडीओ

  • विद्यालय के सहायक को लगाई फटकार, पैसे वापस करने का दिया निर्देश

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के अग्रवाला उच्च विद्यालय तिसरी में मैट्रिक परीक्षा को लेकर भरे जा रहे फॉर्म शुल्क के नाम पर मुद्रा मोचन करने एवं लिए गए राशि का रसीद छात्रों को नही देने की सूचना पर खोरीमहुआ एसडीओ धीरेंद्र कुमार सिंह, सीओ असीम बाड़ा, अग्रवाला उच्च विद्यालय तिसरी पहुंच कर प्रधानाध्यापक घनश्याम गोस्वामी से पूछ ताछ किया। प्रधानाध्यापक घनश्याम गोस्वामी ने कहा फॉर्म भरने, रजिस्ट्रेशन करने का शुल्क सरकार के निर्देशानुसार छात्रों से रूपये लेना और रसीद देना सहायक का काम है। उन्हे किसी छात्र ने कोई शिकायत नहीं किया है। मामला विद्यालय के किरानी से जुड़ा है। क्या सच्चाई है किरानी ही बता सकता है।

प्रधानाध्यापक की बातो को सुनने के बाद विद्यालय सहायक मो0 इनाम को बुलाया गया। उनकी टाल मटोल बातो पर एसडीओ ने कड़ी फटकार लगाते हुए प्रधानाध्यापक घनश्याम गोस्वामी और तिसरी सीओ असीम वाडा को निर्देश देकर कहा कि जितने छात्र से अधिक राशि सहायक ने वसूल किया है। 25 नवंबर तक सभी को वापस कर दें। अन्यथा 26 नवंबर को वें स्वय विद्यालय पहुंच कर संबंधित दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए डीसी गिरिडीह को रिपोर्ट करेंगे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons