गिरिडीह पुलिस ने गांजा के धंधेबाज सुरेन्द्र साव को दबोचा, 18 लाख नगद के साथ 4 किलो गांजा जब्त
गिरिडीहः
अवैध कारोबार के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में सोमवार को एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर जमुआ पुलिस ने मिर्जागंज बाजार स्थित सुरेन्द्र साव के दुकान में छापेमारी किया। तो बड़े पैमाने पर मादक पद्धार्थ जब्त किए गए। वहीं इस धंधेबाज सुरेन्द्र साव के इसी दुकान और घर से 18 लाख 18 हजार नगद रुपए भी बरामद हुए। पुलिस ने सुरेन्द्र साव के दुकान से चार किलो गांजा के साथ 680 पीस गोगो और गोगो बनाने वाली 12 पैकेट बरामद किया गया। जबकि गांजा और खैनी का मिश्रण भी करीब डेढ़ किलो पुलिस ने बरामद किया है।
पूछताछ में मिर्जागंज के इस धंधेबाज ने पुलिस को बताया कि गांजा का अवैध कारोबार वो पिछले कई सालों से कर रहा है। और इसी अवैध कारोबार से उसने 18 लाख की अवैध संपति अर्जित किया। लेकिन एसपी को मिले गुप्त सूचना ने जमुआ पुलिस के होश उड़ा दिए कि सुरेन्द्र साव इतने सालों से गांजा का कारोबार कर 18 लाख अर्जित किया। और पुलिस को भनक तक नहीं लगी।