गिरिडीह व कोडरमा जिले के घोड़थंबा में उत्पाद विभाग ने की छापेमारी
- नकली शराब के साथ स्प्रिट भी किया जब्त
गिरिडीह। गिरिडीह व कोडरमा उत्पाद विभाग ने शनिवार को दोनों जिले के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की गई। इस दौरान कारवाई में नकली विदेशी शराब के साथ बड़े पैमाने पर स्प्रिट भी जब्त किया गया। घोड़थंबा के कर्मातांड़ पहाड़ी में छापेमारी करते हुए चार हजार सात सौ लीटर स्प्रिट के साथ जानलेवा रंगीन शराब भी जब्त किया गया। हालंाकि कारवाई के दौरान धंधेबाज भौगोलिक बनावट का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे।
Please follow and like us: