दिल्ली के मुख्यमंत्री को शराब नीति पर पूछताछ करने के लिए बुलाए जाने पार्टी कार्यकर्ता नाराज
- सीबीआई और ईडी का गलत इस्तेमाल कर रही है मोदी सरकार : कृष्ण मुरारी शर्मा
गिरिडीह। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को दिल्ली के शराब नीति पर सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है। आम आदमी पार्टी झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार सीबीआई और ईडी का गलत इस्तेमाल कर रही है। कहा कि दिल्ली की नई शराब नीति से राज्य का राजस्व बढ़ा है। शराब माफिया खत्म हो गए। कहा कि कोई बताए गुजरात की शराब नीति क्या है ? जहाँ जहरीले शराब पीकर सैकड़ों लोग मर जाते हैं।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक के उठाए सवाल को भटकाने के लिए मोदी सरकार द्वारा दिल्ली के सीएम को सीबीआई का बुलावा भेजा गया था। सतपाल मलिक ने कहा है कि गोवा के मुख्यमंत्री टैक्सी वालों से पैसा वसूलते हैं। वहाँ कोई जाँच नहीं होती है और दुर्भाग्यपूर्ण की बात ये है कि है पुलवामा हमले में शहीद 40 जवानों पर सतपाल मलिक ने जो सवाल खड़े किए हैं। उसका जवाब देश वासियों को मिलना चाहिए। कहा कि देश महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त है और भाजपा हिन्दू मुस्लिम करके देश को बांटने में लगी हुई है।
………………………………………………………….