LatestNewsकोडरमाझारखण्डपॉलिटिक्स

भाजयुमो ने सीएम हेमंत सोरेन के बयान पर किया तीखा विरोध

  • मुर्गी व अंडा लेकर किया विरोध प्रदर्शन
  • चुनाव के समय देते बयान तो झामुमो के सारे विधायक बेचते नजर आते मुर्गी और अंडा: सूरज

कोडरमा। झुमरी तिलैया बाजार समिति के पास राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा दिये गए असंवेदनशील बयान झारखंड के युवा मुर्गी और अंडा बेचें के विरोध में भाजयुमो कोडरमा जिला अध्यक्ष सूरज प्रताप मेहता की अध्यक्षता में मुर्गी और अंडा बेचते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया।

मौके पर सूरज प्रताप मेहता ने कहा कि हेमंत सोरेन रोज़गार के संबध में मुख्यमंत्री ने चुनाव से पूर्व वादा किया था कि युवाओं को 5 लाख नौकरी देंगे। नियुक्ति वर्ष का वादा कर के इस वर्ष को बेरोज़गारी वर्ष तब्दील होते देख मुख्यमंत्री ने 2 साल पूरे होने के समय में युवाओं को नसीहत दे डाली की युवा अंडा एवं मुर्गी बेचे। काश ये मुर्ग़ा, अंडा बेचने की बात आप चुनाव से पूर्व करते तो आज आपके सारे विधायक रोड पे अंडा एवं मुर्गी बेचते नज़र आते। कहा कि चाहे जेपीएससी के छात्र हो या सहायक पुलिसकर्मी या स्वच्छ भारत मिशन के युवा का आंदोलन हो राज्य के युवा आज सड़क पर आंदोलन करते नज़र आ रहे है।

मौके पर रोहित जायसवाल ने कहा कि जब जब युवा बोला है राजसिंहासन डोला है। झारखण्ड के युवाओं के साथ झूठे वादे कर सत्ता में काबिज हुई हेमंत सरकार लगातार लाठी के दम पर उनकी आवाज दबाने का प्रयास कर रही है। भाजपा युवाओं के हक के लिए लड़ती रहेगी।

प्रदर्शन में युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सूरज प्रताप मेहता, विशेष आमंत्रित सदस्य ईश्वर मोदी, युवा मोर्चा के जिला मंत्री शशांक सिंह, मीडिया प्रभारी विनय शांडिल्य, सोशल मीडिया प्रभारी पप्पु मंडल, राजा यादव, झुमरी तिलैया मंडल अध्यक्ष किशोर पंडित, निरंजन कशेरा, अजीत चंद्रवंशी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष झुमरी तिलैया रोहित जायसवाल, कोडरमा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुनील मंडल, डोमचांच ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अभिजीत कुमार, इंद्रदेव मोदी, अविनाश चंद्रवंशी, राजेश वर्मा, सोनू चंद्रवंशी, सागर खान, विवेक पांडे, सत्येंद्र यादव, अजय रवानी, अजीत सिन्हा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons