LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

अपनी गोतनी कल्पना के विरोध में सीता सोरेन ने गांडेय विधानसभा में की जनसभा

  • भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी व दिलीप वर्मा के लिए मांगा वोट
  • कहा झारखंड सरकार पर हावी है परिवार वाद, पीएम मोदी को जनता ने बनाया यशस्वी प्रधानमंत्री

गिरिडीह। कोडरमा लोकसभा चुनाव व गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा के द्वारा जोर शोर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। आये दिन पार्टी के बड़े नेता प्रचार प्रसार के लिए आ रहे है। गाडेंय विधानसभा से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी चुनावी मैदान में है। जिसके कारण भाजपा को अधिक जोर लगानी पड़ रही है। हालांकि इन सबके बीच शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में इंडी प्रत्याशी कल्पना सोरेन की बड़ी गोतनी और दुमका की भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन गांडेय पहुंची और कई स्थानों पर जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान सीता सोरेन बेंगाबाद के डाकबंगला चाौराहा पर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान जनसभा में भाजपा नेता नुनूलाल मंराडी, सुनील पासवान, रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज मौजूद थे। जनसभा को संबोधित करते हुए सीता सोरेन ने राज्य के चंपाई सोरेन सरकार को जुमलों की सरकार बताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं को चंपाई सरकार सही तरीके से धरातल पर नहीं उतर पा रही है। सीता सोरेन ने कहा कि इस भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या ने राज्य के चंपाई सरकार की पोल खोल दी है। क्योंकि मोदी सरकार की नल जल योजना ने ग्रामीणों को इसी परेशानी से दूर करने के लिए शुरु किया गया था, लेकिन चंपाई सरकार के कार्यकाल में हर योजनाओं में लूट मचा हुआ है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके झामुमो छोड़ने का मुख्य कारण सिर्फ यही रहा कि राज्य में परिवारवाद की सरकार हावी है। सीता सोरेन ने इंडी गठबंधन समेत राज्य के चंपाई सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि मोदी ऐसे यशस्वी पीएम नहीं बन गए। बल्कि, उनके 10 साल के कार्यकाल ने उन्हें जनता के मुंह से यशस्वी बनाया है। कहा कि सबका साथ सबका विकास का मंत्र लेकर पीएम मोदी ने पिछले 10 सालों में एक कीर्तिमान बनाया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons