LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

दिन के उजाले में गिरिडीह के पचंबा थाना से महज 50 मीटर की दूर घर में हुई ढाई लाख से अधिक की चोरी

गिरिडीह में अपराधी अब मचा रहे अपराध का तांडव, पुलिस शांत, तो जनप्रतिनिधी हुए मौन

गिरिडीहः
गिरिडीह में अपराधी अब तांडव मचा रहे है। लेकिन ना तो पुलिस इसे लेकर गंभीर और है और ना ही सरकार में शामिल जनप्रतिनिधी ही बढ़ते अपराध को लेकर मुंह खोल रहे है। इसी क्रम में मंगलवार की दोपहर जिला मुख्यालय के पचंबा थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर बिशनपुर कब्रिस्तान के समीप एक घर में दिन के उजाले में ढाई लाख की चोरी कर लिया। घटना के वक्त गृहस्वामिनी रानी प्रवीण इसी मुहल्ले में स्थित अपने मायके गई हुई थी। जबकि चोरी की यह घटना भुक्तभोगी रानी के ससुराल में हुआ। जानकारी के अनुसार रानी प्रवीण दोपहर दो बजे मायके गई हुई थी। शाम को पांच बजे रानी को घर में चोरी होने की जानकारी पड़ौसियों ने फोन कर दिया कि उसके घर की खिड़की टूटी हुई है। जब वह बच्चों के साथ घर लौटी, तो देखा कि घर की खिड़की टूटा हुआ है। और घर के मुख्य दरवाजा भीतर से लाॅक है। किसी तरह रानी ने पड़ौसियों से घर का दरवाजा खुलावाया। और भीतर घुसी। इस दौरान घर के सभी कमरों की अलमारी के लाॅक टूटे हुए थे। तो अलग-अलग अलमारियों से दो लाख के मंहगे जेवर की चोरी हो चुकी थी। जिसमें सोेने की चैन के साथ कान के टाॅप्स समेत कई सोने और चांदी के जेवर शामिल थे। जबकि एक अलमारी में रखा 20 हजार नगद का भी चोरी हो चुका था।

घर में हुए चोरी की घटना के बाद से रानी प्रवीण का रो-रो कर बुरा हाल था। क्योंकि पिता के बाद पति जेईउद्दीन का भी मौत हो चुका था। और रानी अपने बच्चों के साथ ससुराल में रहती थी। पति की मौत के बाद अनुकंपा के आधार पर उसे नौकरी लगने की बात कही जा रही है। घर लौटी रानी प्रवीण ने बताया कि वह हर रोज दिन में मायके चली जाती है। और रात को ससुराल आ जाती है। मंगलवार को इसी क्रम में यह घटना हुई। बताते चले कि पिछले 15 दिनों के भीतर पचंबा थाना इलाके में चोरी की यह तीसरी घटना है। इसे पहले थाना के पीछे 10 मीटर की दूरी पर ही चोरी की घटना हो चुकी है। लेकिन चोरी के एक भी मामले का खुलासा अब तक पुलिस नहीं कर पाई है। तो दुसरी तरफ इस थाना क्षेत्र में अपराधी अब तांडव मचा रहे है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons