LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

त्रिस्तरीय पंचायत मतदाता सूची को लेकर हुई समीक्षात्मक बैठक

  • जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने दिये कई आवश्यक दिशा निर्देश

गिरिडीह। गावां प्रखंड मुख्यालय सभागार में सोमवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया। बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत मतदाता सूची पुननिरीक्षण को लेकर विशेष चर्चा की। इसके साथ ही इसमें मिल रही गड़बड़ियांे में सुधार लाने का भी निर्देश दिए।

मौके पर उपस्थित गिरिडीह जिले के पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर वार्ड व विधानसभा के अनुसार पंजीकरण का कार्य किया जा रहा है और सूची तैयार की जा रही है जिसकी वे आज समीक्षा कर रहे है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी अच्छे से चल रहा है, लेकिन कुछ त्रुटियां मिली है। जिन्हे सुधारने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।

इसके अलावा सेरूआ में मनरेगा मामले में मिली गड़बड़ियांे व कार्यवाही के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जांच अधिकारी द्वारा जिले में जांच प्रतिवेदन सौंप दिया गया है। कार्यवाही होने में थोड़ी विलंब प्रक्रिया के कारण हो रही है किंतु जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किया जायेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons