LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गांवा कॉपरेटिव बैंक में हुई पैक्स अध्यक्षों की बैठक

  • झारखंड राज्य की कॉपरेटिव बैंक की अध्यक्षा विभा सिंह सहित अन्य अधिकारी
  • पैक्स अध्यक्षों का बढ़ाया उत्साह, कहा पहले के अपेक्षा बेहतर होगी सुविधा

गिरिडीह। जिले के गावां बाजार स्थित कॉपरेटिव बैंक में गावां तिसरी के सभी पैक्सों के अध्यक्ष की एक बैठक हुई। जिसमें मुख्य रूप से झारखंड राज्य की कॉपरेटिव बैंक की अध्यक्षा विभा सिंह, जयदेव सिंह व आरएम अनूप चन्द्र अग्रवाल शामिल हुए। बैठक के दौरान पैक्स अध्यक्षों के द्वारा कॉपरेटिव बैंक की चैयरमेन विभा सिंह सहित अन्य अतिथियों का उपरू उत्साह के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान पैक्स अध्यक्षों ने बारी बारी से अपनी समस्याओं को बैठक में रखा। बैठक में बीसीओ धनंजय सिन्हा, खरसान पैक्स अध्यक्ष, नंदलाल प्रसाद, ललित पांडेय, सुधीर शर्मा, अजय कुमार, उपेंद्र सिंह, लक्ष्मी सिंह, अजय साव, महेंद्र सिंह, समेत कई उपस्थित थे।

मौके पर पैक्स अध्यक्षां ने कि कहा 2011 से हम सभी का ट्रांसपोर्टर व कमीशन बकाया है जिससे हम सभी के ऊपर कर्ज हो गया। धान अधिकृत से हटा कर हमलोगों को किसानों के बीच बीज खाद आदि चीजों को बेचने में लगा दे। साथ ही पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि गावां प्रखंड में 17 पंचायत है जिसमे से 4 पैक्स का अपना भवन है सभी पंचायतों में पैक्स का अपना भवन हो ताकि हमलोगों को समान रखने में सुविधा हो। वहीं गावां निवासी सुनील बरनवाल ने आवेदन देकर कॉपरेटिव बैंक का पॉक्स मशीन पिछले एक वर्ष से खराब होन की शिकायत की।

इस दौरान कॉपरेटिव बैंक व सहकारिता के चैयरमेन विभा सिंह ने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान बहुत जल्द हो जाएगा। कहा कि एमआर द्वारा सभी पैक्सों को बैंक से संबद्धता लेना है। कहा कि पहले लोगों को 5500 रूपये लगाकर बैंको से जुड़ना पड़ता था जबकि अब सिर्फ 500 रुपये में जुड़ सकते है। कहा कि 2018-19 में किसानों द्वारा जो एक रुपया लेकर टोकन करवाया गया था उसका पैसा भी गिरिडीह जिला में 16 करोड़ 73 लाख आया है जबकि गावां प्रखंड में 2495 किसानों के बीच 1 करोड़ 44 लाख रुपया वितरण किया जायेगा। उन्होंने व्यापार मंडल को फिर से पुनजीर्वित करने की बात कही।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons