LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्ड

गिरिडीह विधायक ने सदर अस्पताल समेत दो स्थानों पर किया आॅक्सीजनयुक्त बेड का उद्घाटन

आॅक्सीजन की कमी देखते हुए गिरिडीह में इसके लिए कार्य शुरु कर दिया गया थाः सुदिव्य कुमार सोनू

गिरिडीहः
कोरोना के संक्रमण से लड़ने की तैयारी गिरिडीह स्वास्थ विभाग का पूरा हो गया। सदर अस्पताल में जहां आॅक्सीजन प्लांट का उद्घाटन हुआ। तो 30 लाख के लागत से आॅक्सीजन पाईप लाईन का भी उद्घाटन कलश स्थापना के साथ गुरुवार को सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और सिविल सर्जन डा. शिव प्रसाद मिश्रा ने फीता काटकर किया। सबसे पहले विधायक और सिविल सर्जन ने 25 लाख के लागत से आॅक्सीजनयुक्त दो सौ बेड का उद्घाटन सदर अस्पताल के पहले और दुसरे तल्ले में फीता काटकर किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन के साथ विधायक ने दोनों तल्लांे में पूरे पाईप लाईन का निरीक्षण किया। तो रिफिलिंग की प्रकिया से अवगत हुए। इसके बाद विधायक और सिविल सर्जन चैताडीह के मातृत्व शिशु स्वास्थ केन्द्र पहुंचे। और मातृत्व शिशु केन्द्र में भी करीब पांच लाख के लागत से लगे आॅक्सीजनयुक्त पाईप लाईन के 10 बेड का उद्घाटन किया।

उद्घाटन को लेकर विधायक ने कहा कि संक्रमण से लड़ने की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। जितने आॅक्सीजन प्लांट की जरुरत जिला महसूस कर रहा था। वो लगभग पूरा हो चुका है। अब आॅक्सीजन की कमी होने नहीं दिया जाएगा। यही नही आॅक्सीजनयुक्त पाईप लाईन का कार्य भी पूरा हो चुका है। किसी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को तुंरत उसके बेड पर ही आॅक्सीजन मिलेगा। विधायक ने दुसरी लहर के दौरान जो हालात दिखे। इसके बाद इन समस्याओं को दूर करने पर गंभीरता के साथ कार्य शुरु कर दिया गया था। इधर उद्घाटन के दौरान झामुमो अध्यक्ष संजय सिंह, आनंद मिश्रा, अभय सिंह, राकेश रंजन, टुन्ना सिंह, एनआरईपी के कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons