चुनाव के मद्देनजर तिसरी पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान
गिरिडीह। कोडरमा लोकसभा चुनाव हेतु प्रशासन द्वारा लगभग तैयारी पूरी हो चुकी है। रविवार को तिसरी पुलिस द्वारा थाना गेट पर वाहन जांच कार्यक्रम चलाकर बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने अथवा तीन लोड मोटरसाइकिल में चलने वाले को विशेष हिदायत देकर छोड़ा गया।
मौके पर तिसरी बीडीओ मनीष कुमार ने बताया तिसरी प्रखंड के कुल 98 बूथ में 7 बूथ झारखंड बिहार सीमावर्ती क्षेत्र के थानसिंगड़ी, मुखबली, गंजवा पैसरा, नारोंटांड़, दानों खुट्टा, जमामो, लोकाई नयनपुर, साखम, बरदौनी, असनातरी, नीमा, खाखोढाब, घसनी तेतरिया, मानसाडीह, तिसरो और कनीचिहार समेत 18 बूथ नक्सल प्रभावित है। भयमुक्त मतदान हेतु प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की जा रही है।
बताया कि प्रत्येक घरों में बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची पहुंचाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। दिव्यांग अथवा 85 वर्ष से अधिक उम्र के महिला पुरुष वाले सभी बूथों पर मतदाताओं को बूथ तक सुरक्षित लाने एवं मतदान पश्चात पुनः घर वापस पहुंचाने हेतु वाहन की व्यवस्था की गई है।
बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आगामी 14 मई को तिसरी में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। ताकि भय मुक्त वातावरण में मतदाता मतदान केंद्र पहुंच कर वोट कर सके ।