गिरिडीह के अधिवक्ताओं को डीसी ने दिलाया मतदान को लेकर शपथ
गिरिडीहः
आम चुनाव में मतदाता भागीदारी बढ़ाने और नैतिक मतदान को लेकर सोमवार को स्वीप कार्यक्रम का आयोजन गिरिडीह बार एसोसिएशन में किया गया। इस दौरान डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती ने मौके पर जिले के अधिवक्ताओं को मतदान करने को लेकर शपथ दिलाया। डीसी और डीपीआरओ द्वारा दिलाएं गए शपथ में अधिवक्ताओं ने भी उत्साह के साथ हिस्सा लिया। मौके पर प्रशिक्षु आईएएस दीपेश कुमारी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, सचिव चुन्नूकांत के साथ कई अधिवक्ता शामिल हुए। जबकि शपथ पाठ में उप निर्वाचन पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी भी शामिल हुए।
Please follow and like us: