LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के बेंगाबाद में सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दुसरा जख्मी

गिरिडीहः
गिरिडीह के बेंगाबाद के कर्णपुरा में बुधवार दोपहर हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। तो दुसरा गंभीर रुप से जख्मी हो गया। इस दौरान ग्रामीणों के सहयोग से सड़क हादसे में जख्मी युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां युवक का इलाज चल रहा है। जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजी। जानकारी के अनुसार कर्णपुरा गांव निवासी मो. सद्दाम अपने दोस्त के साथ बाईक से जा रहा था। इसी दौरान कर्णपुरा गांव मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर से सद्दाम के बाईक का टक्कर हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाईक और ट्रैक्टर दोनों की काफी तेज गति में थे। लिहाजा, आमने-सामने होने के कारण दोनों का संतुलन बिगड़ा, और दोनों की आपस में टक्कर हुई। जिसमें सद्दाम की मौत घटनास्थल पर हो गया। वहीं उसका दोस्त गंभीर रुप से जख्मी हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। जबकि चालक के फरार होने की बात कही जा रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons