जानलेवा कोरोना से भाजपा नेता बबलू पाठक और गिरिडीह के युवा अधिवक्ता का निधन
गिरिडीहः
महामारी कोरोना का संक्रमण अब पूरी तरह से घातक रुप ले चुका है। पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की मौत गिरिडीह में कोरोना से हो चुका है। बीतें मंगलवार को जहां शहर के अलकापुरी निवासी बीमा कर्मचारी की मौत कोरोना से हुई। जानकारी के अनुसार बीमा कर्मचारी की पत्नी इलाज के लिए पड़ौसियों को सहयोग के लिए बुलाती रही। लेकिन कोरोना के खतरे के कारण पड़ौसियों ने भी बीमा कर्मचारी का सहयोग नहीं किया। लिहाजा, मंगलवार की देर रात ही शहर के बरमसिया के समाजसेवी और डीजे सांउस सिस्टम एसोसिएशन के पदाधिकारी रामजी यादव ने पीपीई कीट पहन कर उनके शव का दांह-संस्कार प्रशासनिक अधिकारियों के देखरेख में किया। बुधवार को ही दो और लोगों की जान कोरोना ने लिया। इसमें जिले के गांडेय के भाजपा नेता बबलू पाठक की मौत रांची के रिम्स में इलाज के दौरान हो गया। भाजपा नेता स्वः पाठक करीब चार दिनों पहले कोरोना के चपेट में आएं थे।
रिपोर्ट पाॅजिटीव आने के बाद वो देवघर चले गए। जहां उनका इलाज चल रहा था। इसी बीच दो दिन बेहतर इलाज के लिए वे रांची रिम्स रेफर कर दिए गए। जहां बुधवार की सुबह उनके निधन की जानकारी पूरे जिले में आग की तरफ फैला। जानकारी के अनुसार देवघर में रहते हुए स्वः पाठक को आॅक्सीजन नहीं मिला। इसके बाद काफी प्रयास के बाद आक्सीजन मिला, तो चिकित्सकों ने उन्हें आक्सीजन चढ़ाया। इधर शहर के प्रसिद्ध युवा अधिवक्ता मुकेश सिन्हा की मौत भी बुधवार को कोरोना से हो गया। जानकारी के अनुसार मिलनसार अधिवक्ता स्वः सिन्हा का कोरोना रिपोर्ट तीन दिन पहले पाॅजिटीव आया था।
पाॅजिटीव आने के बाद ही गिरिडीह के सदर अस्पताल स्थित कोविद सेंटर में इलाज के लिए रखा गया। जानकारी के अनुसार युवा अधिवक्ता मुकेश सिन्हा की हालत बिगड़ने के कारण ही उन्हें दो दिनों से आॅक्सीजन चढ़ाया जा रहा था। इसी बीच बुधवार को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने उन्हें धनबाद रेफर कर दिया। लेकिन धनबाद ले जाने के क्रम में गोंविदपुर में ही उनकी मौत हो गई। इधर जिले में बिगड़ते हालात को देखते ही बुधवार को डीसी राहुल सिन्हा, एसपी अमित रेणु और सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित ने पुलिस जवानों के साथ शहर का जायजा लेने निकले। इस दौरान अधिकारियों ने आम लोगों से कोरोना को लेकर सर्तकता बरतने की अपील भी की। बगैर माॅस्क पहने घरों से बाहर नहीं निकलने का अपील किया।