LatestNewsगिरिडीहझारखण्डपॉलिटिक्सराज्य

कोडरमा प्रत्याशी के पक्ष में बाबूलाल मरांडी ने की सभा, लोगों से की मतदान की अपील

  • कहा पीएम मोदी में भारत व भारतवर्षीय का हुआ विकास

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के गडकुरा पंचायत पलामो गांव में नुक्कड़ सभा का अयोजन किया गया। तिसरी मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देश की मोदी सरकार ने हर गरीब को पक्का घर, शौचालय, बिजली, रसोई गैस, पेयजल, प्रति व्यक्ति 5 किलो के हिसाब से हर महीने अनाज, 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी है। कहा कि हमलोग ही नही पूरा देश अगर अमन चैन की जिंदगी जी रहा है तो नरेंद्र मोदी की देन है। कहा कि मंत्री आलमगीर आलम के नौकरों के पास जब ईडी का छापा पड़ता है तो करीब 35 हजार करोड़ रुपए बरामद किया जाता है तो आप अनुमान लगा सकते है कि जब बड़े बड़े मंत्री और सचिव के घर में ईडी छापा मरेगी तो कितना अवैध रुपया बरामद होगा।

कहा कि कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 1 लाख 25 हजार प्रधानमंत्री आवास बनायें गए है। वहीं देशभर में 4 करोड़ पीएम आवास बने हैं। जबकि तीन करोड़ बनने वाले हैं। यानी अब तक जिन्हें आवास नहीं मिले हैं, उन्हें भी पक्का घर मिलने की गारंटी है। इस दौरान उन्होंने अन्नपूर्णा देवी को भारी वोट से जीतकर दिल्ली भेज मजबूत सरकार बनाने का अहवान किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में विकास हुआ है। दस वर्ष तक नरेंद्र मोदी ने सिर्फ देश और देशवासियों का ही विकास किया है। मौके पर तिसरी दक्षिणी भाग जिला परिषद रामकुमार रावत, भाजपा नेता उपेंद्र साव, कपिल यादव, हरीश साह, प्रकाश पासवान, विजय यादव, नरेश यादव, अनिल शर्मा, रवि यादव, मुकेश यादव, राजेश यादव, बाबूलाल दयाल, संदीप शर्मा समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons