LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

किसान आंदोलन के समर्थन में डीवाईएफआई ने मनाया युवा किसान दिवस

किसानों के पक्ष मे युवाओं को आगे आने की जरूरत: असीम सरकार

कोडरमा। कृषि कानून के खिलाफ देशभर में चल रहे किसान आंदोलन का तीन माह पूरा होने पर संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आह्वान पर भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) ने कोडरमा प्रखण्ड के चुटीयारों में युवा किसान दिवस मनाया। इस दौरान काले कृषि कानून के दुष्परिणाम के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में तीन कृषि काला कानून वापस लो, फसल का वाजिब दाम तय करो, एमएसपी लागू करो, मोदी जॉब दो, मोदी रोजगार दो आदि नारे लगाए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेखा देवी ने किया। जबकि संचालन डीवाईएफआई के जिला सचिव सुरेन्द्र राम ने किया।

झारखण्ड राज्य किसान सभा के असीम सरकार ने कहा कि कृषि कानून के माध्यम से निजी कम्पनियों के हाथों कृषि मंडियों को सौंपा जा रहा है, जिस पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रहेगा। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी नहीं होने से आने वाले दिनों में बड़े व्यापारियों का उपज पर कब्जा हो जायेगा और औने पौने दाम में किसान की फसल खरीदेंगे। कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से किसानों की जमीन छिन ली जाएंगी। इसलिए किसानों के पक्ष में युवाओं को आगे आना होगा। डीवाईएफआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि देश में जो किसान आंदोलन चल रहा है, उसका लेना देना इस देश के 130 करोड़ लोगों के पेट से है। दिल्ली की सड़कों पर मजदूर, नौजवान, महिलाएं, डॉक्टर, छात्र, कलाकार सब के सब किसान आंदोलन में शामिल हैं, देश का किसान बचेगा तभी देश बचेगा।


कहा कि किसान पूरी ताकत के साथ लड़कर हर कुर्बानी देकर इस लड़ाई को जीतेंगे। लेकिन अपनी मेहनत से हमारी थाली को भरने वाले इन किसानों के पक्ष में नौजवानों को खड़ा होना होगा। रोजगार मांगने के लिए गुरुवार को सोशल मीडिया के ट्वीटर अकाउंट पर 60 लाख से ज्यादा युवाओं ने मोदी जॉब दो, मोदी रोजगार दो ट्रेंड कराया। इसलिए देश में बेरोजगारी के खिलाफ बड़ा संघर्ष होगा।


कार्यक्रम में विजय सिंह, रूपेश राणा, विजय साव, सुरेश साव, बंटी साव, अजय कुमार साव, हरिलाल साव, भुनेश्वर दास, छोटू सिंह, आकाश कुमार, सोनू राज, मनोज कुमार, डब्लू कुमार तुरीया, सुरेन्द्र तुरी, चंद्रदेव साव, बैजनाथ साव, चुनिया कुमार आदि मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons