LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दामों के खिलाफ भाकपा माले ने किया प्रदर्शन

फूंका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला

गिरिडीह। देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल एवं गैस के खिलाफ भाकपा माले ने गावां बाजार में प्रतिवाद मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का पूतला दहन भी किया।

मौके पर माले नेता ने कहा कि देश में पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस जैसी जरूरी वस्तुओं की कीमतों में अनावश्यक ही अनवरत वृद्धि की जा रही है। जिससे कोरोना प्रकोप, बेरोजगारी व महंगाई आदि से त्रस्त जनता को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। केन्द्र व राज्य सरकारें अगर पेट्रोल, डीजल आदि पर लगातार वृद्धि करके जनता की जेब पर भारी बोझ हर दिन डाल रही हैं। उसे तत्काल रोका जाना बहुत ही जरूरी है। सरकार का देश की करोड़ों गरीब, मेहनतकश जनता व मध्यम वर्ग पर कल्याण होगा।

मौके पर प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव, तिसरी प्रखंड सचिव जयनारायण यादव, मुन्ना राणा, अशोक मिस्त्री, अजीत चैधरी, आनंदी यादव, अकलेश यादव, नारायण यादव, मन्नू कुमार, अशोक यादव, प्रदीप कुमार, राजेश यादव, इनन महथा समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons