जमीन विवाद में पीड़ित के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
गिरिडीह। तिसरी प्रखण्ड के भण्डरी पंचायत के जोगिया पहरी गाव में जमीन विवाद में मारपीट मामले में लव किशोर पाण्डेय के लिखित आवेदन पर जोगियापहरी निवासी मुंशी राय, पैतर राय, राजू राय, शिला देवी और राजू राय की पत्नी कुल पांच लोगों के विरुद्ध तिसरी थाना कांड संख्या 101 दिनांक 4 नवंबर 20 धारा 147, 148, 149, 341, 323, 324, 307,504,506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Please follow and like us: