LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

विश्व केंसर दिवस पर मायुमं ने किया कार्यक्रम का आयोजन

  • लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर का किया विमोचन
  • खान-पान, रहन-सहन और दिनचर्या पर ध्यान नही देने पर केंसर की संभावना: डाॅ मनोज

कोडरमा। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच झुमरी तिलैया शाखा परिवार द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को स्थानीय झंडा चैक पर स्थित ऑक्सब्रिज सेंटर के शिक्षकों एवं बच्चों के बीच एक कार्यशाला के रूप में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर मनोज कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अभिषेक कुमार मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत प्रतीक चिन्ह देकर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ मनोज कुमार ने बताया कि जिस प्रकार लापरवाही से गाड़ी चलाने से एक्सीडेंट होने की संभावना बढ़ जाती है और एक्सीडेंट होने के दौरान लोगों की मृत्यु हो जाती है। उसी प्रकार अगर हम अपने खान-पान, रहन-सहन और दिनचर्या पर ध्यान ना रखें तो हमारे शरीर में उपस्थित सेल बढ़ते-बढ़ते कैंसर का रूप धारण कर लेते हैं जिसका समय पर इलाज नहीं होने पर यह मौत का कारण भी बन जाता है। उन्होंने कहा कि पहले के लोग महीने में एक-दो दिन व्रत करके पूरे दिन भूखे रहते थे जिससे बहुत सी बीमारियां खत्म हो जाती थी लेकिन अब हमारी जीवन चर्या में लोग व्रत कम करते हैं जिससे भी इस बीमारी का होना मुख्य कारण माना गया है।

स्वास्थ्य के लिए योगासन आवश्यक: डाॅ अभिषेक

मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक ने बताया कि हमारे दिनचर्या में सर्वप्रथम सुबह योगासन का होना बहुत जरूरी है। जिससे बीमारियां पनपने से पहले ही खत्म हो जाती है, उन्होंने कहा कि हमें अपने खाने में हरी सब्जी का प्रयोग ज्यादा मात्रा में करना चाहिए। जिसमें बीमारियों से लड़ने की क्षमता होती है। हमें तंबाकू एवं अल्कोहल का प्रयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए क्योंकि यह कैंसर का मुख्य कारण है।
शाखा के अध्यक्ष संदीप हिसारिया, सचिव उमंग अग्रवाल ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि जिला के स्वास्थ्य विभाग की टीम, नगर परिषद की टीम एवं अनुमंडल पदाधिकारी श्री मनीष कुमार के द्वारा पूरे जिला में लगातार इसकी रोकथाम के लिए प्रयास किया जा रहा है। हम सभी शहर वासियों को उनके इस प्रयास को मिलजुल कर सफल बनाने में उनका सहयोग करना चाहिए। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस बीमारी के चपेट में आने से बचाया जा सके।

इनका रहा योगदान

कार्यशाला के बाद अतिथियों द्वारा लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक पोस्टर का विमोचन भी किया गया। जिसे शहर के अलग-अलग मार्गों में स्थित दुकानों में लगाया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष संदीप हिसारिया, सचिव उमंग अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विवेक सहल, सांसद प्रतिनिधि सह पूर्व अध्यक्ष संजय शर्मा, परियोजना निदेशक मनोज पिलानिया, विपुल चैधरी, अशोक वर्णवाल, ऑक्सब्रिज के संचालक कुमार सौरभ सेंटर के शिक्षक राज वर्मा, खुशनुमा, सागरिका भारती, कस्तूरी भारद्वाज, के साथ वहां पढ़ने वाले बच्चों में नीरज, गुड़िया, रजनी, अंजलि, निहारिका, किरण कुमारी, प्रीति वर्णवाल, अवसर अंसारी, राजू कुमार, राहुल कुमार के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons