LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बाईक चोर गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफतार

गिरिडीह। चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो बाईक सवार को ताराटांड थाना की पुलिस ने खदेड़ कर धर दबोचा। इस दौरान पुलिस ने चोरी किए गए बाईक को भी जब्त करने में सफलता पाई है। पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों बाईक चोर जामताड़ा जिले के सतुआटांड गांव निवासी लियाकत अंसारी और नारोडीह गांव के सरफराज अंसारी बताए जा रहे हैं। दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी ले रही है।

चोरी की बाईक को जामताड़ा में बेचते थे चोर

घटना की जानकारी देते हुए ताराटांड थाना प्रभारी ने बताया कि ताराटांड थाना की पुलिस को द्वारपहरी निवासी सुभाष साव की बाईक को चोरी कर जामताड़ा की ओर भागने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने नारायणपुर के दिवाना मोड़ के समीप छापामारी कर दोनों चोरों को धर दबोचा। बताया कि दोनों की निशानदेही पर एक अन्य चोरी की बाईक को भी जब्त किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों चोर जामताड़ा जिले के मरगोमुंडा थानाक्षेत्र के बड़बाद निवासी महरूद्वीन अंसारी के गिरोह के सदस्य हैं। महरूद्वीन के इशारे पर ही दोनों गिरिडीह जिले के ताराटांड, अहिल्यापुर, बेंगाबाद व गाण्डेय थानाक्षेत्र में बाईक की चोरी किया करते थे। चोरी की बाईक को वे लोग महरूद्वीन को ही बेचा करते हैं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons