गिरिडीह के मोतीलेदा में हुआ राज्य के पहले सेप्टेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन
गिरिडीहः
गिरिडीह के बेंगाबाद के मोतीलेदा में राज्य का पहला सेप्टेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन रविवार को डीसी नमन प्रियेश लकडा, डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ और उप नगर आयुक्त स्मिता कुमारी ने संयुक्त रुप से मशीन का बटन दबाकर किया। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर राज्य के इस पहले सेप्टेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया गया। पौने सात करोड़ के लागत से जुडको द्वारा मोतीलेदा में किए गए ट्रीटमेंट प्लांट के उद्घाटन के दौरान डीसी लकडा ने कहा कि गिरिडीह के लिए यह गर्व की बात है कि पूरे राज्य में यह पहला प्लांट है। और पर्यावरण दिवस के मौके पर इसकी शुरुआत हुई।
डीसी ने कहा कि हर रोज इसकी क्षमता 52 किलो लीटर शौचालय के गंदे पानी को ट्रीटमेंट कर इस्तेमाल में लाने लायक बनाया जाएगा। जिसे खेत में इस्तेमाल होने वाले यूरिया के निर्माण में लाया जाएगा। एक एकड़ में बने प्लांट के उद्घाटन के दौरान निगम के अर्बन प्लाॅनर मंजूर आलम के साथ सिटी प्रबंधक परमय मंदिलवार, कनीय अभियंता सोमा उरांव, निगम के कर्मी प्रदीप सिन्हा, रामकुमार सिन्हा समेत निगम के कई कर्मी मौजूद थे।