सरिया रेलवे फाटक के पास मिला शव, सनसनी
गया के बेलागंज का रहने वाला है युवक छानबीन में जुटी पुलिस
गिरिडीहः
जिले के सरिया स्थित रेलवे फाटक के नजदीक रेलवे ट्रैक के किनारे रविवार की सुबह एक शव के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी सरिया पुलिस को दी। सूचना पाकर सरिया पुलिस के प्रोबेशनरी सब इंस्पेक्टर सुबल कुमार डे घटनास्थल पहुंचे और छानबीन शुरू की। छानबीन के दौरान शव के पास से एक शादी का निमंत्रण कार्ड मिला। इसे जाहिर हुआ कि मृतक शादी का कार्ड बांटने सरिया पहुंचा था। शादी कार्ड में ही बिहार के गया जिलांतर्गत बेलागंज का पता अंकित है। इस बाबत उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान हो गयी है वो गया के बेलागंज का ही रहने वाला है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। परिजन सरिया पहुंच रहे हैं। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर सरिया थाना ले ई है ।