सदर अस्पताल के समीप बाइक सवार अपराधियों ने दिया चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम
- बरगंडा की ओर जा रही महिला चैन की छीनतई कर भागे अपराधी, जांच में जुटी पुलिस
गिरिडीह। सदर अस्पताल के समीप शनिवार को दिन दहाड़े बाईक सवार दो अपराधियों ने चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देते हुए एक महिला का चैन झपट कर फरार हो गए। इस दौरान भुक्तभोगी महिला ने हल्ला कर स्थानीय लोगों से सहयोग मांगी। महिला की आवाज सुनकर कुछ दुकानदार दौड़ते हुए पहुंचे, लेकिन बाइक सवार अपराधी भाग चुके थे।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और और भुक्तभोगी महिला से पूछताछ करने के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला। लेकिन सीसीटीवी फुटेज से नगर थाना पुलिस को कोई सफलता हाथ नही लगी।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो भुक्तभोगी महिला मुफ्फसिल थाना के पांडेयडीह की रहने वाली है और शनिवार को दोपहर अकेले सदर अस्पताल से निखर होटल की और जा रही थी। इसी दौरान कोर्ट रोड से बाईक सवार अपराधी ने चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया और बरगंडा की ओर चलते बने।
विदित हो कि इन दिनों शहरी क्षेत्र में एक बार छीनतई व चोरी की घटनाए बढ़ गई है। दो दिन पूर्व जहां शहर के बड़ा चौक स्थित एक घर में दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। वहीं आज शहर के सबसे व्यस्तम मार्ग में बाइक सवार अपराधियों ने चैन छीनतई की घटना को अंजाम दिया है। ऐसी घटनाओं से न सिर्फ लोग हैरान और परेशान है बल्कि भयभीत भी है।