LatestNewsझारखण्डराँची

देवकमल अस्पताल में पोस्टर चिकपका कर उग्रवादी संगठन ने सरकार को दी चुनौती

  • राजभवन के ठीक पिछे रातु रोड में संचालित है देवकमल अस्पताल
  • कोयला कंपनियों को 16 दिसंबर तक कोयला उठाव नहीं करने की दी धमकी

रांची। नक्सल मुक्त झारखंड का दावा करने वाली सुबे की सरकार को नक्सली संगठन ने रांची शहरी क्षेत्र के पोस्टर बाजी कर खुले रूप से चुनौती दी है। मंगलवार की सुबह रांची के भीड़ वाले इलाके रातू रोड स्थित देवकमल अस्पताल की दीवार पर उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी ने पोस्टर चिपकाया है। यह दीवार राजभवन के ठीक पीछे है। पोस्टर के माध्यम से माओवादी संगठन ने सरकार, पुलिस और एनआईए के खिलाफ बयानबाजी की है। इतना ही नहीं कोयला कंपनियों से 16 दिसंबर तक कोयले की कटाई और ढुलाई को बंद करने के लिए कहा गया है। नहीं करने पर उनके खिलाफ फौजी कार्रवाई करने की धमकी भी दी गई है।

जांच में जूटी पुलिस

इधर पोस्टरबाजी की सूचना मिलते ही सुखदेव नगर, कोतवाली और गोंदा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर को उखाड़ दिया। इस दौरान पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से यह पता लगाने में जूटी हुई है कि टीएसपीसी उग्रवादियों द्वारा ही पोस्टरबाजी की गई है या फिर किसी शरारती तत्वों का इसमें हाथ है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons