LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

प्रशासन ने भाजपा के विरोध प्रदर्शन पर लगाई रोक

गिरिडीह। भाजपा द्वारा पूर्व नियोजित लैंड म्यूटेशन बिल के विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम पर प्रशासन ने पानी फेर दिया। दरअसल भाजपा ने इस कार्यक्रम के लिए प्रशासनिक स्वीकृति नहीं ली थी। जिसके बाद सूचना मिलने पर एसडीएम ने अंचलाधिकारी व नगर थाना प्रभारी को झण्डा मैदान भेजा। इस दौरान भाजपाईयों के लाख प्रयास के बाद भी उन्हें कार्यक्रम को करने की प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिल पाई। मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी ने कहा कि लाॅकडाउन में धरना, प्रदर्शन या राजनीतिक कार्यक्रम पर पूरी तरह रोक है। इसकी वजह से ही कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जा सकती है। जिसके बाद भापपाईयों ने झण्डा मैदान में ही हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी भड़ास निकाली।

ये थे मौजूद

इस दौरान संदीप डंगाईच, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, डा विद्या भूषण, दीपक शर्मा, दीपक स्वर्णकार, रागिनी लाहेरी, विनय सिंह, नुनूलाल मरांडी, जयशंकर सिन्हा शिंकू समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons