LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

शालिनी गुप्ता ने विधुत समस्या के निदान को लेकर उपायुक्त को दिया आवेदन

कोडरमा। जिले के झुमरीतिलैया समेत अन्य स्थानों पर बिजली आपूर्ति की बदतर स्थिति और लगातार हो रही आगजनी की घटनाओं को लेकर जिला परिषद प्रधान शालिनी गुप्ता ने उपायुक्त को पत्र लिखा है। लिखे पत्र में जिप प्रधान शालिनी गुप्ता ने क्षेत्र की समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराते हुए कहा है कि विगत 3 दिनों से झुमरी तिलैया, चाराडीह और चंदवारा समेत आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति की स्थिति बहुत दयनीय हो गई है। पूरे दिन बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कर देना पड़ रहा है। वहीं परीक्षा के समय बच्चों की पढ़ाई भी पूरी तरह बाधित हो रही है।

अग्निशमन मरम्मति की मांग

शालिनी गुप्ता ने कहा है कि विभिन्न इलाकों मरकच्चो, जयनगर, सतगावां, कोडरमा, चंदवारा, डोमचांच प्रखंड के विभिन्न इलाकों और झुमरीतिलैया में आग लगने की घटनाओं में वृद्धि हुई है। बदलते मौसम के कारण आग लगने की छोटी घटना के बाद यह विकराल रूप धारण कर ले रहा है और लोगों को भारी क्षति भी पहुंच रही है। कोडरमा जिले में एकमात्र अग्निशमन केंद्र के कारण पूरे जिले को नियंत्रित कर पाना संभव नहीं हो पाता है। वहीं दो अग्निशमन वाहन हैं में एक पिछले कई महीनों से खराब पड़ा हुआ है। वर्तमान में एक ही वाहन के जरिए विभिन्न जगहों पर अगलगी की घटनाओं पर काबू करना संभव नहीं हो पा रहा है। अत तत्काल दूसरे वाहन की मरम्मति आवश्यक है। उन्होने उपायुक्त से अविलम्ब समस्या का निदान करने की अपील की है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons