LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

पंचायत सचिवालय में मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम की मनाई गई जयंती

लोगों ने उनके आदर्शो को आत्मसात करने का लिया संकल्प

गिरिडीह। जमुआ प्रखण्ड के पोबी पंचायत सचिवालय में मिसाइल मैन भूतपूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की 89वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। मौके पर सबों ने कलाम के तस्वीर पर माल्यार्पण की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुखिया नकुल कुमार पासवान ने कलाम की जीवनी का विस्तृत वर्णन करते हुए कहा कि कलाम के आदर्श चिरस्मरणीय व अनुकरणीय है। जिन्हें आत्मसात कर ही देश को नई दशा व दिशा दिया जाना संभव है। संचालन करते हुए प्रज्ञा केन्द्र वीएलई योगेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि विश्व विद्यार्थी दिवस कलाम की जयंती के रूप में मनाया जाता हैं। अटल, कलाम की अद्भुत जोड़ी ने पोखरण परमाणु परीक्षण कर देश को परमाणु शक्ति के रूप में देश को सशक्त बनाया। कहा कि वे चिरकाल तक युवाओं के प्रेरणा के स्त्रोत बने रहेंगे।

अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर ग्रामीणों को किया गया प्रेरित

वहीं अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर ग्रामीणों को हाथ धुलाई के विभिन्न तरीको व स्वच्छता के सात आयामों की प्रायोगिक विस्तृत जानकारी जल सहिया स्मिता सिन्हा, गुड़िया देवी, रवीना खातून ने धरातलीय अनुपालन के लिए उत्प्रेरित किये। कार्यक्रम को पीएलवी सुबोध कुमार साव, पंचायत स्वयं सेवक दिलीप कुमार राम, गोपालकृष्ण पाण्डेय, विकास कुमार यादव, विवेकानन्द प्रसाद, धीरज, सच्चेन्द्र पासवान सच्चु ने भी संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किये। उक्त अवसर पर अनंत कुमार राम, दिलीप पासवान, श्रीराम पासवान, राजा कुमार राम, शब्बीर अंसारी, रामदुलार पासवान समेत कई अन्य उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons