LatestNewsगिरिडीहझारखण्डस्पोर्ट्स

तिसरी फुटबॉल टीम ने मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप पर जमाया कब्जा

  • खतपोक टीम को तिसरी फुटबॉल टीम ने एक गोल से हराया

गिरिडीह। तिसरी गांधी मैदान में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता का फाइनल में तिसरी फुटबॉल टीम ने खतपोक टीम को एक गोल से हरा कर जीत हासिल की। बीडीओ संतोष प्रजापति व सीओ असीम बाडा ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी देकर सम्मानित की गई।

जानकारी के अनुसार प्रखंड के सभी पंचायत से एक एक टीम प्रतियोगिता में भाग लिया। सेमीफाइनल में तिसरी, खतपोक, मंसाडीह खिजुरी के बीच हुई। जिसमें तिसरी व खतपोक फाइनल में फुटबॉल मैच खेला गया। तिसरी प्रथम विजेता बना। प्रतियोगिता में मेन ऑफ द मैच खतपोक टीम के अरविंद मुर्मू व बेस्ट खिलाड़ी जइसन मरांडी को पुरस्कृत की गई। फाइनल मैच के टीम के खिलाड़ियों को मैडल देकर उत्साहित की गई।

मौके पर बीपीआरओ राजन कुमार, आनंद मोहन तिवारी, राजद के प्रखंड अध्यक्ष सत्य नारायण यादव, आदिवासी समाज के अध्यक्ष सोनू हेम्ब्रोम, समाजसेवी, सहदेव यादव, अनासियास हेम्ब्रोम सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons