LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

बिरनी के अलग-अलग इलाकों में गिरिडीह वन प्रमंडल ने आधा दर्जन आरा मिलों को किया ध्वस्त

गिरिडीहः
गिरिडीह वन विभाग ने रविवार को बिरनी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर आधा दर्जन अवैध आरा मिलों को ध्वस्त किया। वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी एस. के रवि के नेत्तृव में इस दौरान बिरनी के अलग-अलग स्थानों में छापेमारी किया गया। जिसमें भलूआ में संचालित सुखदेव राणा, राजेन्द्र मिस्त्री, भीम मिस्त्री और बाराडीह में मुनेशवर मिस्त्री द्वारा संचालित आरा मिल के साथ मरगोड़ा में वासुदेव साव द्वारा संचालित आरा मिलों को पूरी तरह से ध्वस्त कर बड़े पैमाने पर कीमती लकड़ियों को जब्त किया गया। रेंजर की मानें तो काफी सालों बाद बिरनी के इन इलाकों में आॅपरेशन चलाकर आधा दर्जन आरा मिलों को जमींदोज करने के बाद सारे उपकरणों को जब्त भी किया गया। आरा मिलों को तोड़ा गया, तो मिलों के चारों बने चहारदीवारियों को भी तोड़ा गया। कार्रवाई करीब तीन घंटे तक चली। वहीं अब इन धंधेबाजों के खिलाफ केस करने की प्रकिया शुरु किया गया है। रेंजर की मानें तो बिरनी के इन इलाकों में पिछले कई सालों से आरा मिलों का संचालन इन धंधेबाजों द्वारा किया जा रहा था। लिहाजा, रविवार को टीम पुख्ता गुप्त सूचना के आधार पर बिरनी के इन इलाकों में छापेमारी की। जिस वक्त रेंजर के नेत्तृव में टीम के पदाधिकारियों ने धावा बोला। उस वक्त भी सभी आरा मिलों में बेशकीमती लकड़ियों की कटाई चल रही थी। इस दौरान टीम ने कार्रवाई शुरु किया, और हर आरा मिलों को ध्वस्त करना शुरु कर दिया। हालांकि वन विभाग के पदाधिकारियों को देख आरा मिल संचालक पदाधिकारियांे को चकमा देकर फरार होने में सफल रहे। लेकिन कार्रवाई के दौरान अवैध आरा मिल संचालकों में इन धंधेबाजों का ही नाम सामने आया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons