Latestकोलकातावेस्ट बंगाल

ऑनलाइन परीक्षा के लिए कोलकाता विवि देगा 3 घंटे का समय

कोलकाता। स्नातक और परास्नातक के अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को कलकत्ता विश्वविद्यालय ने घर से ऑनलाइन परीक्षा के लिए तीन घंटे का समय देने का निर्णय लिया है। इस परीक्षा के लिए पहले 24 घंटे का समय देने की घोषणा की गई थी। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। विश्वविद्यालय अंतिम सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षाएं एक अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक आयोजित करेगा।

अधिकारी ने बताया कि यह निर्णय लिया गया है कि स्नातक और परास्नातक स्तर के विद्यार्थी तीन घंटे में परीक्षा देंगे। किसी भी तरह की नेटवर्क की दिक्कत होने पर उन्हें आधे से एक घंटे का समय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी करेगा। गौरतलब है कि यूजीसी ने परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को 24 घंटे का समय देने पर आपत्ति जताई थी जिसके बाद संकाय परिषद ने शनिवार को आपात बैठक की।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons