गिरिडीह के ओपेन कॉस्ट कोयला खदान में लोहे की चोरी करने घुसा चोरों का गिरोह, थाना प्रभारी के सक्रियता से हुआ फरार
गिरिडीहः
गिरिडीह के ओपन कॉस्ट कोयला खदान में सीसीएल का लोहा चोरी करने चोरों का गिरोह देर शाम पहुंचा। गिरोह में छह से सात की संख्या में चोरों के शामिल होने की बात सामने आई है। चोरों का गिरोह अपने मकसद में सफल हो पाता। इसे पहले ही वक्त पर मिले सूचना के आधार पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो खुद पुलिस जवानों के साथ ओपेन कॉस्ट खदान पहुंचे। और चोरों को दबोचने का प्रयास किया। लेकिन खदान के भौगोलिक बनावट और अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों का गिरोह वहां से फरार होने में सफल रहा। इस दौरान पूरे इलाके में जब थाना प्रभारी के नेत्तृव में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, तो सर्च ऑपरेशन के क्रम में ही बात सामने आई कि गिरोह को सीसीएल के सुरक्षा विभाग के कर्मियों का संरक्षण मिला है। और चोरी करने चोरों के गिरोह को कब आना है कब सेफजोन होता है। इसका संकेत मिलने के बाद गिरोह खदान में घुसता है। लिहाजा, अब सीसीएल सुरक्षा विभाग के वैसे कर्मी थाना प्रभारी के रडार पर है जिसके संरक्षण में गिरोह खदान में लोहे की चोरी करने घुसता है। इधर ओपेन कॉस्ट खदान में पुलिस गश्ती भी तेज कर दिया गया है।