LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बरमसिया उच्च विद्यालय के दसवीं कक्षा के छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

  • राहुल ने 94.6 प्रतिशत लाकर स्कूल का नाम किया रौशन

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के चंदौरी पंचायत के बरमसिया उच्च विद्यालय का राहुल कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में 473 अंक 94.6 प्रतिशत लाकर स्कूल का नाम रौशन किया है। वहीं तिसरी अग्रवाल उच्च विद्यालय में तानवी सिंह ने सबसे अधिक अंक 465 लाकर 93 प्रतिशत, माही सिंह ने 458 अंक लाकर 91.6 प्रतिशत प्राप्त की है। अग्रवाला उच्च विद्यालय में कुल 211 छात्र ने मैट्रिक परीक्षा दी। जिसमें 185 छात्र प्रथम और 26 द्वितीय स्थान प्राप्त की। एक भी छात्र इस वर्ष फेल किसी छात्र ने नही की।

वहीं बरमसिया उच्च विद्यालय में 218 छात्र ने मैट्रिक की परीक्षा दिया था जिसमें 210 छात्र उत्तीर्ण हुए। बरमसिया उच्च विद्यालय के टॉपर छात्र राहुल एक मजदूर किसान का पुत्र है। राहुल का एक छोटी बहन नौवी वर्ग में पढ़ती है। राहुल सॉफ्ट वेयर इंजिनियर बनना चाहता है। राहुल के पिता मंटू कुमार बच्चों की पढ़ाई के लिए प्रदेश कमाने जाया करता है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons