LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

दसवीं बोर्ड परीक्षा में सर जेसी बोस मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय की छात्राओं का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

  • रिया कुमारी 95.20 प्रतिशत अंक लाकर बनी स्कूल टॉपर

गिरिडीह। झारखंड राज्य विधि परिषद की वर्ग दसवीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी किया गया। जिसमें स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस की वर्क ब्लाउजन के छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रौशन किया है। विद्यालय की टॉप 10 छात्राओं में टॉप पर रही रिया कुमारी पूर्व में भी तत्कालिन मुख्यमंत्री से ओलंपियाड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए लैपटॉप प्राप्त कर चुकी है। रिया कुमारी 95.20 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी है वहीं प्रिंसी कुमारी 94 प्रतिशत, अनुष्का वर्मा 93.60 प्रतिशत, किरण कुमारी 92.80 प्रतिशत, दीपिका पांडेय 91.80 प्रतिशत, स्नेहा कुमारी 91.20 प्रतिशत, लवली कुमारी 90.40 प्रतिशत, दीशा कुमारी 90.20 प्रतिशत, स्मृति कुमारी 89.60 प्रतिशत, राधिका कुमारी 88.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। वहीं विद्यालय का उतीर्णता प्रतिशत 95.20 प्रतिशत रहा है।

विद्यालय के प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने विद्यालय के परिणाम पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि छात्राओं की लगन और विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन और ईमानदार सहयोग ने अच्छा परिणाम दिया है। कहा कि खुश होने के लिए अभी और मेहनत करने की आवश्यकता है। कहा की आने वाले दिन में विद्यालय द्वारा किए जा रहे एकेडमिक सुधार का और भी उम्दा परिणाम देखने को मिलेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons