आखिर कैसे खुद के बनाएं गाईड लाईन पर चला रहा गिरिडीह कार्मेल स्कूल
आनलाईन परीक्षा से किया वंचित तो अभिभावक पहुंचे डीसी के पास
गिरिडीहः
कार्मेल स्कूल की मनमानी ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ गिरिडीह के अभिभावकों को मोर्चा खोलने को मजबूर कर दिया। शनिवार को स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कई अभिभावक बच्चों के साथ समाहरणालय पहुंचे। और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। झारखंड पैरेटेंस एसोसिएशन के गिरिडीह इकाई के अध्यक्ष दीपक शर्मा के नेत्तृव में कविता यादव, पंकज यादव, सूबोध सिंह, नीलू सिन्हा, टीकूं सिंह, जयशंकर सिन्हा शिंकू समेत कई अभिभावक मौजूद थे। अभिभावकों ने कार्मेल स्कूल पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे गिरिडीह जिले में सिर्फ कार्मेल स्कूल ही सारे गाईड लाईन को तोड़कर स्कूल का संचालन कर रहा है। हैरानी की बात है कि शहर का प्रतिष्ठित स्कूल होने के बाद भी कार्मेल स्कूल सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का उल्लंघन कर बच्चों को आॅनलाईन परीक्षा से वचिंत किए हुए है। डीसी से मिलने पहुंचे कई अभिभावकों का यह भी कहना था कि प्रिंसिपल सिस्टर दिव्या को स्कूल के कई शिक्षक-शिक्षिकाएं लगातार बरगला रहे है। लिहाजा, रवैया ऐसा हो गया है कि कोई अभिभावक अपनी समस्या से स्कूल प्रबंधन से अवगत करा नहीं पा रहे है। जबकि कई अभिभावकों के बच्चे कई सालों से कार्मेल में पढ़ाई कर रहे है। ऐसे में स्कूल का रवैया ऐसा रहा तो अभिभावक अब अपने बच्चों को लेकर कहां जाएगें। अभिभावकों ने प्रशासन से कार्मेल स्कूल से जुड़ी समस्याओं के निदान का अपील किया। अभिभावकों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि जब न्यायलय ने सुविधानुसार फीस जमा करने का निर्देश दिया है। तो बच्चों को आॅनलाईन परीक्षा से वंचित क्यों किया गया, इस प्रकार का रवैया स्कूल प्रबंधन द्वारा अपने बनाएं गाईड लाईन पर काम करने का दर्शाता है। इधर पैरेटेंस एसोसिएशन के डेलीगेशन में हरमिंदर सिंह बग्गा, राकेश कुमार उर्फ डिंपल, निरंजन राय, मुकेश चन्द्रवंशी, रामप्रवेश चाौधरी समेत कई मौजूद थे।