जैक के परीक्षा परिणाम में गिरिडीह के बगोदर का पवन बना जिला टॉपर
गिरिडीहः
जैक का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी हुआ। और परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद छात्रों और उनके अभिभावकों का उत्साह भी हाई दिखा। राज्य स्तर पर टॉप 10 और जिला स्तर पर गिरिडीह के बगोदर के पवन कुमार ने 97.4 अंक हासिल किया। जब पवन का परीक्षा परिणाम वो खुद और उसके माता-पिता समेत रिश्तेदारों ने देखा। तो पवन की उपलब्धि पर परिवार का हर सदस्य उत्साह से भर गया। लिहाजा, उसे बधाई देने और मिठाई खिलाने के लिए ही उसके रिश्तेदारों की भीड़ घर में जुटी। इस दौरान माता-पिता पिंकू साहु ने मिठाई खिलाकर बेटे के इस उपलब्धि पर गर्व महसूस किया। राज्य स्तर पर टॉप-10 के लिस्ट और जिला टॉपर बनने पर शिक्षा विभाग ने भी पवन को बधाई दिया। जबकि बगोदर विधायक विनोद सिंह ने भी पवन को बधाई दिए।
Please follow and like us: