जिले मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर उपायुक्त ने चार जागरूकता वाहनों को किया रवाना
- जागरूकता वैन के माध्यम से आमजनों को वोट करने के लिए किया जायेगा प्रेरितः डीसी
गिरिडीह। कोडरमा लोकसभा चुनाव व गांडेय विधानसभा उप चुनाव के दौरान जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के द्वारा जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से चार जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी पूरी हो गई। साथ ही मतदाताओं को जागरुक भी किया जा रहा है, इसी कड़ी में आज चार जागरूकता वाहन को रवाना किया गया है। सभी वाहनों को एक-एक विधानसभावार 28 धनवार, 29 बगोदर, 30 जमुआ तथा 31 गांडेय विधानसभा को टैग किया गया है। ताकि सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जा सकें। कहा कि प्रचार वाहनों द्वारा गांव, कस्बों, टोलों में जाकर लोगों को मतदान और चुनावी प्रक्रिया के संबंध में जागरूक करेगा। साथ ही लोगों को मतदान तिथि के साथ-साथ मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा।
उन्होंने सभी जिलेवासियों से 20 मई तथा 25 मई को होने वाले मतदान में भाग लेने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अहवान किया। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। ताकि किसी भी मतदाता को असुविधा न हो। साथ ही सभी मतदान केंद्रों में लाइट, पेयजल, शौचालय, मोबाइल चार्जिंग, बैठने का उचित प्रबंध के साथ-साथ अन्य बुनियादी सुविधाओं को बहाल किया गया है। इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए रैंप, व्हीलचेयर आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है।