बैंगलोर से मैंगलोर जा रहे गिरिडीह के प्रवासी मजूदर की ट्रेन में हुई मौत
गिरिडीहः
रोजगार के लिए बैंगलोर जा रहे प्रवासी मजदूर की मौत शनिवार को हो गया। मृतक 24 वर्षीय उपेन्द्र राय गिरिडीह के तिसरी के देवान जोत गांव का रहने वाला था। और नौकरी के लिए बैंगलोर जा रहा था। लेकिन बैंगलोर के ई रोड नामक स्टेशन में जब ट्रेन पर चढ़ा तो ट्रेन के बोगी में भीड़ काफी अधिक था। इस दौरान मृतक उपेन्द्र राय के साथ गांव के शंकर राय और कारु राय भी थे। लेकिन दोनों अलग-अलग बोगी में थे, जानकारी के अनुसार जब उपेन्द्र राय बोगी में अधिक भीड़ रहने के कारण चढ़ा, तो उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। जबकि बोगी में चढ़ने से पहले ही मृतक ने मां को फोन पर बताया कि उसकी तबीयत खराब है। वहीं कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। इस दौरान जब उसके साथियों शंकर राय और कारु राय को इसकी जानकारी मिली, तो दोनों उस बोगी में पहुंचे। और ने ही उसके परिजनों को जानकारी दिया कि उपेन्द्र की तबीयत खराब है। जानकारी के अनुसार मृतक का रिर्जेवेशन नहीं होने के कारण वह जेनरल बोगी में चढ़ा। जिसकी उसकी तबीयत बिगड़ी, और मौत हुआ। उपेन्द्र की मौत के बाद दुसरी बार परिजनों को उसके साथियों ने फोन पर बताया कि उपेन्द्र की मौत तबीयत अधिक खराब रहने के कारण हो चुका है। लिहाजा, वो लोग उपेन्द्र को लेकर बैंगलोर से लौट रहे है।