सखी मंडल ने बीडीओ व सीओ को हस्त निर्मित समाग्रियां की भेंट
सभी अधिकारियों ने सखी मंडल की की सराहना
गिरिडीह। पलाश ब्रांड के तहत पोबी आजीविका महिला संकुल संगठन की सखी मंडल की दीदी किरण देवी, उर्मिला देवी ने जमुआ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी विंनोद कुमार कर्मकार व अंचल अधिकारी रामबालक कुमार को विभिन्न प्रकार के रंगीन इकोफ्रेंडली आकर्षक मेडिकेटेड, खुशबूदार, हस्त निर्मित मोमबत्ती उपहार स्वरूप भेट किया। बीडीओ व सीओ ने प्रशंसा व हौसला आफजाई करते हुए कहा की वोकल फॉर लोकल की परिकल्पना को सार्थक करने में महिला सखी मंडल की अहम भूमिका होगी। साथ में झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी जमुआ प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक पंकज कुमार वर्मा एवं उद्योग प्रसार प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी रवि कुमार उपस्थित थे। विदित हो कि पंचायत सचिवालय जगन्नाथडीह में 3 से 12 नवम्बर तक दस दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण देकर 7 आजीविका सखी मंडल को मोमबत्ती निर्माण के लिए प्रशिक्षित किया गया था।