LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गावां प्रखंड में धूम धाम के साथ मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस

गावां प्रखंड के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयोंए प्रतिष्ठानोंए स्कूलों व संस्थानों में 73वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नही हुआ और गाइडलाइन का पूरी तरह से अनुपालन किया गया।


बता दें कि झंडोतोल्लन की शुरुआत प्रखंड कार्यालय से किया गया जहां प्रभारी बीडीओ संतोष प्रजापति ने राष्ट्र ध्वज को सलामी दिया। इसके तत्पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावांए कन्या उच्च विद्यालय गावांए इंडियन बैंक गावांए बैंक ऑफ इंडिया गावांए गावां थानाए पंचायत भवन गावांए वन विभाग कार्यालय गांवाए उच्च विद्यालय गावांए प्रखंड संसाधन केंद्र गावां सहित प्रखंड के सभी जगहों में राष्ट्र ध्वज को सलामी दिया गया और अमर वीरों को नमन किया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons