मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश बन रहा है महाशक्तिशाली: प्रणव वर्मा
ट्रांसफर, पोस्टिंग की सरकार बन कर रह गई हेमंत सरकार
गिरिडीह। झारखण्ड प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा ने शुक्रवार को जमुआ के पोबी में युवा मानस प्रवक्ता मारुतिनंदन पाण्डेय के आवास पर झारखंडवासियों को दीपोत्सव, काली पूजा, चित्रगुप्त पूजा व महापर्व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हर मोर्चे पर देश विश्व पटल पर प्रतिष्ठित हो रहा है। पूरी दुनिया मोदी जी के कुशल करिश्माई नेतृत्व का मुरीद बन चुकी हैं। वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने में देश सक्षम रहा है। विकास व मोदी जी के करिश्माई कैम्पेन के कारण बिहार फतह करने के बाद अगला मिशन बंगाल है।
कहा कि हेमंत सरकार ट्रांसफर, पोस्टिंग की सरकार बन कर रह गई है। पूरा प्रदेश में अराजकता का साम्राज्य स्थापित हो चुका है। हेमन्त सरकार फंड का कमी का बहाना बना रही हैं, वहीं रघुवर सरकार में उल्लेखनीय विकास का कार्य हुआ है। जिस चुनावी मुद्दा पर सरकार बनी उस मुद्दा से हेमंत वादा खिलाफी कर रहा है। मोदी है तो मुमकिन है देशद्रोहीयों का दुर्दिन है। जनता त्राहिमाम कर रही है। मौके पर मारुतिनंदन पाण्डेय, पवन तनय, शिवनंदन पाण्डेय, विजय किशोर पाण्डेय सहित अन्य मौजूद थे।