रांची के एसएसपी हुए कोरोना पाॅजिटिवए, होम आइसोलेट में गये
एसएसपी के संपर्क में आने वालों की जुटाई जा रही है जानकारियां
रांची। रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये है। उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सुरेंद्र कुमार झा होम आइसोलेशन में चले गए हैं। कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद अपने घर में ही हैं और चिकित्सकों की एक टीम लगातार उन पर नजर बनाए हुए है।
एसएसपी के कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। ताकि सभी का सैंपल कलेक्ट किया जा सकें। विदित हो कि पिछले कुछ दिनों से मोरहाबादी मैदान में धरने पर बैठे सहायक पुलिस कर्मियों से वार्ता के लिए पहुंचे एसएसपी श्री झा के साथ सिटी एसपीए ग्रामीण एसपी और ट्रैफिक एसपी समेत अन्य कई डीएसपी और थानेदार मौजूद थे। ऐसे में इन सभी को कोरोना जांच कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Please follow and like us: