प. बंगाल में 23 सितंबर तक होगी अच्छी-खासी बारिश
कोलकाता। बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व में उत्पन्न हुआ निम्न दबाव पश्चिम बंगाल के गंगा तटवर्ती इलाकों में आकर घनीभूत हो गया है। लिहाजा, कोलकाता समेत राज्य के सभी जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। उत्तर व दक्षिण के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग इसे लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर चुका था। बारिश के कारण दार्जिलिंग और कलिंपोंग में भूस्खलन की भी आशंका है।
पूर्व मेदिनीपुर, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली, कोलकाता, वीरभूम, पूर्व व पश्चिम बर्दवान, बांकुड़ा, पुरुलिया, पश्चिम मेदिनीपुर और झारग्राम के विभिन्न स्थानों पर सोमवार को भारी बारिश हुई है। जबकि 22 को वीरभूम, पुरुलिया, बांकुड़ा और पश्चिम बर्दवान के कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश के आसार हैं। उत्तर बंगाल के तो सभी कजलों में 21 से 23 सितंबर तक अच्छी-खासी बारिश की संभावना है। 22 व 23 को दार्जिलिंग व अलीपुरद्वार में अति भारी बारिश हो सकती है। इन दो दिनों में जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और कलिंपोंग में भी अति भारी बारिश की संभावना है।
उधर मालदा, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर जिलों में भी भारी से भारी बारिश के आसार हैं। निम्न दबाव को देखते हुए मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की हिदायत दी गई है। बारिश से कोलकाता में तापमान कई डिग्री नीचे उतर आया है और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। हालांकि नदियों का जलस्तर बढ़ने की आशंका है।