LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

रविवार को पहले चरण में आए गिरिडीह में आठ नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान

  • मकतपुर के एक संक्रमित की हालत गंभीर
  • टीकाकरण के बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी भी हुए संक्रमित

गिरिडीह। गिरिडीह में रविवार की सुबह पहले चरण के जांच में कोरोना के आठ नए केस सामने आए है। जबकि स्वास्थ विभाग की मानें तो देर शाम और संक्रमित के आंकड़े जारी हो सकते है। इस बीच रविवार की सुबह आए आठ नए केस में एक ओर मामला शहर के मकतपुर में मिला है। तो अन्य नए मामलों में जिला आपूर्ति पदाधिकारी भी कोरोना संक्रमित हो गए। जबकि आपूर्ति पदाधिकारी भी कोरोना का वैक्सीनेशन का दोनों डोज ले चुके थे। वैक्सीनेशन का दोनों डोज लेने के बाद कोरोना होने के बाद जिले में ये दूसरा मामला है। इससे पहले डुमरी बीडीओ भी वैक्सीनेशन का दोनों डोज लेने के बाद संक्रमित हो चुके है। फिलहाल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी खुद को होम कोरोनटाइन कर लिए है।


इधर नए केस में दो संक्रमित जमुआ के जोरासाख समेत दो अन्य जगह पर मिले है। वहीं आठ अन्य संक्रमित में एक सदर प्रखंड के उदनाबाद और शहर के पुराना पुलिस लाइन के राजेन्द्र नगर और पाण्डेयडीह के साथ एक संक्रमित पीरटांड़ के कुम्हारलालो का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मकतपुर के लोहारगली में पाँच दिन पहले मिले एक ही परिवार के 11 संक्रमितों में एक 68 वर्षिय संक्रमित को सांस लेने में हो रहे तकलीफ के बाद उन्हें गंभीर हालत में रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons