LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

एसडीपीओ की बर्खास्तगी की मांग को लेकर माले ने दिया धरना

हाथरस घटना को लेकर भाजपा सरकार को घेरा

जमुआ(गिरिडीह)। बगोदर-सरिया एसडीपीओ विनोद महतो की बर्खास्तगी, हाथरस में सामूहिक बलात्कार व हत्या की शिकार बच्ची को न्याय की माँग को लेकर गुरुवार को भाकपा माले बगोदर प्रखंड कमिटी ने जिला ब्यापी कार्यक्रम के तहत बगोदर बस पड़ाव एक दिवसीय धरना दिया। धरना की अध्यक्षता व संचालन जीप सदस्या सरिता महतो ने किया। धरने को संबोधित करते हुए आखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश सचिव पूरन महतो ने कहा कि बगोदर सरिया के वर्तमान एसडीपीओ के कार्यकाल में पुलिस व अपराधी बेलगाम हो गए हैं। पुलिस भूमाफिया के लठैत के तौर पर काम कर रही है।

माले कार्यकर्ताओं पर कर रही है झुठा मुकदमा

एसडीपीओ महिला विरोधी चेहरा दिखाते हुए अश्लील टिप्पणी करने वालों की संरक्षक बन महिलाओं व युवाओं पर झूठा मुकदमा पहले बिरनी थाने मंे किया। वहीं इसका विरोध करने पर 41 माले नेताओं पर राजनीतिक मुकदमा पुनः सरिया में किया। कहा कि माले के लोग मुकदमे से घबराने वाले नही हैं। कहा कि भाजपा के राज में बेटियाँ सुरक्षित नही है। यूपी के हाथरस सहित पूरे देश की घटनाओं ने लोगों को झकझोर दिया है। हाथरस की घटना ने जिस तरह से मौत के बाद बच्ची का शव सरकार ने अपने निकम्मेपन को छुपाने के लिए खुद दाह संस्कार कर दिया। जो सरासर अन्याय है। धरने को इनौस के राष्ट्रीय सचिव संदीप जायसवाल, जीप सदस्य पूनम महतो, उप प्रमुख सरिता साव, भुनेश्वर महतो, संजय यादव, सुनिल स्वर्णकार, गीता देवी, गुलाबी देवी, राजू महतो, डेगलाल महतो सहित सैकडों लोग शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons