LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

8 सूत्री मांगों के समर्थन में जलसहिया ने सौंपा ज्ञापन

गिरिडीह। पिछले 11 माह से लंबित मानदेय भूगतान की मांग समेत 8 सूत्री मांगों को लेकर गुरूवार को जमुआ प्रखण्ड ईकाई की सहियाओं के द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया। झारखंड राज्य जल सहिया कर्मचारी संघ आहवान प्रखण्ड अध्यक्ष विक्रम कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जल सहिया प्रखण्ड कार्यालय पहुंची और ज्ञापन सौंपा।

ये है मांगें

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में जल सहिया की समस्याओं को लेकर 8 सूत्री मांगों की प्रोन्नति की मांग की गई है। ज्ञापन में महंगाई के अनुरूप सम्मानजनक मानदेय का प्रावधान करने, 11 माह से लंबित जल सहिया का मानदेय भुगतान अविलंब करने, ड्रेस कोड हर छह माह पर उपलब्ध कराने, जल सहियाओं का वरियता सूची का प्रकाशन करते हुए जिला स्तर पर पहचान पत्र निर्गत करने, पीएचईडी विभाग के रिक्त पदों पर वरियता के आधार पर जल सहियाओं को नियुक्त करने, शौचालय निर्माण एवं अन्य सभी प्रकार की प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने, जल एवं स्वच्छता से संबंधित सभी प्रकार का कार्य ग्राम स्तर पर जल सहिया को देने, सभी जल सहियाओं को बीमा इपीएफओ योजना में शामिल कर सुरक्षा की गारंटी देने व फोटो अपलोड करने हेतु जल सहिया को मोबाईल उपलब्ध कराने की मांग शामिल है।

ये थे मौजूद

इस अवसर पर प्रखण्ड सचिव सितारा प्रवीण, कोषाध्यक्ष गुड़िया देवी, प्रीति सिंह, स्मिता सिन्हा, हेमंती देवी, कंचन देवी, बेबी कुमारी, खुशबू कुमारी, सरिता देवी, सरस्वती देवी, रत्ना देवी, प्रियंका कुमारी शर्मा, कंचन वर्मा, विद्या देवी, जुलेखा प्रवीण, महपारा खातून, सावित्री देवी, रूबी कुमारी, मंजू कुमारी, अन्नू देवी, विनीता कुमारी, गीता देवी, मुमताज खातून सहित अन्य जल सहिया मौजूद थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons