LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गिरिडीह के ओपन कास्ट कोयला खदान में अपराधियों ने कि बमबाजी और फायरिंग

  • वर्चस्व को लेकर दो गुटो में टकराव होने की बन रही संभावना

गिरिडीह। गिरिडीह सीसीएल के ओपेन कास्ट में बीती रात वर्चस्व को लेकर कोयला तस्करों के बीच कई राउंड फायरिंग और बमबाजी हुई। सोमवार की देर रात करीब साढ़े नो बजे के करीब ओपेन कास्ट पहाड़ी के पास एक गुट के लोग स्कॉर्पियों से पहुंचे थे तभी पहले से मौजूद दूसरे गुट के लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस क्रम में दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग व बम फोड़े जाने की आवाज सुनाई दी।

ओपन कास्ट खदान में कार्यरत सुरक्षा कर्मियो द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जूट गई। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों गुट के लोग मौके से भाग चुके थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons